सब इन्जीनियर का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश
इंदौर । नगर निगम के बिल्डिंग पर्मिशन के आटो डीसीआर सेल में पदस्थ मनीषा राणा का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं ।
विभाग के सूत्र बताते हैं कि मीरा राणा का काम संतुष्टीजनक नहीं है और वह आफिस में समय पर भी नहीं आती साथ ही व्यवहार भी ठीक नहीं है । आज तो मनीषा ने अपने अधिकारी से बह्स भी की । जबकि वेतन काटने का निर्देश निग्मायुक्त ने दिया है ।
कार्यपालन यंत्री ओ पी गोयल ने बताया कि मनीषा राणा के पास झोंन क्रमांक 3 , 13, 14 व 17 नम्बर के झोन का काम है । इन झोंन के अन्तर्गत प्रस्तूत नक्शे के प्रकरण कई दिनों से लम्बित होने की जानकारी निग्मायुक्त आशीष सिंह को मिली थी । जिस पर उक्त कारवाई की गई है ।