गाड़ी रॉन्ग साइड गई तो हो जाएगा टायर पंक्चर
रायपुर . जीई रोड तेलीबांधा में जिन दो जगह पर डिवाइडर खोला है, वहां पर अब टायर किलर लगाने की तैयारी है। क्योंकि यहां लोग रॉन्ग साइड से आकर गाड़ी मोड़ते हैं। इस कारण वहां पर अक्सर जाम लगता है। यहां लगातार हादसे भी हो रहे हैं। इसलिए रॉन्ग साइड गाड़ियों पर सख्ती के लिए ट्रैफिक पुलिस टायर किलर लगाने की तैयारी में है।
टायर किलर एक तरह से ब्रेकर ही है। इसमें बड़े-बड़े कील लगे होते हैं। गाड़ी गलत दिशा से आकर इसके ऊपर से गुजरती है, तो टायर पंक्चर हो जाएंगे। सही दिशा से गाड़ी इसके ऊपर से गुजरती है, तो कुछ नहीं होता है। पुलिस ने बताया कि एक टायर किलर की कीमत पौने दो लाख के लगभग है।