आटा-मैदा की कीमत बढ़ने से ब्रेड 4 रुपए तक महंगा
रांची. सुबह में आम ताैर पर नाश्ता के रूप में लिया जाने वाला ब्रेड 2 से 4 रुपए तक महंगा हो गया है। 400 ग्राम वाले स्लाइस ब्रेड की कीमत 4 रुपए बढ़कर 30 रुपए और 200 ग्राम वाले ब्रेड की कीमत 2 रुपए बढ़कर 15 रुपए हो गई है।
वहीं 400 ग्राम वाले आटा (ब्राउन) ब्रेड की कीमत भी 30 से बढ़कर 35 रुपए हो गई है। राज्य की प्रमुख ब्रेड निर्माता कंपनी मॉरिस के इंचार्ज अभय सिन्हा ने बताया कि मैदा, आटा की कीमत में 4 से 5 रुपए महंगा होने से सभी कंपनियों ने ब्रेड के दाम बढ़ा दिए हैं। पैकिंग का खर्च भी बढ़ा है। डीजल की कीमत भी काफी बढ़ी है।